By Education | Updated Date: Sep 27 2017 11:07AM
इग्नू ने संचार तकनीक के जरिये लोगों को शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में नई पहल की है. इग्नू की ओर से ज्ञानदर्शन चैनल लॉन्च किया गया है.ये चैनल अब इंटरनेट पर उपलब्ध होगा.
वेब प्रोग्राम मोबाइल पर भी होगा
इग्नू के वेब आधारित प्रोग्राम अब छात्रों के लिए मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर भी उपलब्ध होंगे. इसके अलावा फेसबुक के लिए भी व्यवस्थित पेज बनाया गया है.
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ज्ञानदर्शन चैनल
वेब चैनल लॉन्च करते हुए IGNOU के वाइस चांसलर प्रोफेसर रविंद्र कुमार ने कहा कि अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी छात्रों के लिए इग्नू का ज्ञानदर्शन चैनल है. उन्होंने कहा कि अब हम डिजिटल और मुक्त विश्वविद्यालय हैं. अब इग्नू और शिक्षा ग्रहण करने वालों के बीच दूरी नहीं रही. इसके अलावा विदेशों में कई और केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है